सुन लो बच्चों,बात पते की
अपना आत्म बल बढाओ
जो भी अवसर मिले
उसी से लाभ उठाओ……
खेलो कूदो,लिखो पढो
इस दुनिया को तुम जानो
अपने अंदर की अनंत
क्षमता को पहचानो…
चाहे कोई राह पकड लो
रखो लक्ष्य पर सदा नजर
सफ़लतायें कदम चूमेंगी
करते रहो प्रयास निरंतर……
आज समय की मांग है जितनी
उतनी गति बढाओ
अवसर जो भी मिले
उसे से लाभ उठाओ…
लाखों तारे आसमान में
कोई एक ध्रुव कहलाता है
सीपी की संगत पाकर ही
बालू मोती बन पाता है,
मेहनत और लगन हैं जग में
सच्चे साथी सबके
द्रढ प्रतिज्ञ हो,दूर द्रष्टि रख
आगे जाओ बढते……
तुम भविष्य के कर्णधार हो
आज का दिन न गंवाओ
जो भी अवसर मिले
उसी से लाभ उठाओ………॥
No comments:
Post a Comment