Thursday, 19 January 2012

साधना


सात सुरों की साधना
कहलाती है
गायिकी
रंगों की साधना करने वाला
कलाकार कहलाता है…

शस्त्रों की साधना
करने वाला
युद्ध कुशल है ,वीर है
शब्दों की साधना
जिसने कर ली
वह इतिहास रच जाता है…

तन की साधना
योग है
पर मन को साध लिया
तब यह मन
एक मंदिर बन जाता है…।



No comments:

Post a Comment