Monday 24 October 2011

मैं पिंजरे की मैना


मैं पिंजरे की मैना
यह पिंजरा
मेरा घर-आकाश...
एक दिन देखा द्वार खुले
सोचा
आँगन देखूँ
धीरे-धीरे चलकर   चाहा
बाहर आना,  
पतली सी एक डोर बँधी है पांवों में
यह उस दिन जाना ......
फिर एक दिन
देखा
गगन भरा कई रंगों से ,
और निखरी रंगत धरती की
धीरे से पँख पसारा और
उड़ना चाहा..
पर हाय री किस्मत..
पर भी कतरे हुए हैं मेरे
उस दिन जाना ..
मैं पिंजरे की छोटी मैना....









                    

No comments:

Post a Comment