सामने
छोटी सी फुलवारी है
कई तरह के फूलों वाले पौधे
कई कई रंगों के
सदाबहार के फूल
सालों भर खिले रहने वाले
बेली सुगंध से भरी
जरूबेरा खूबसूरत अंदाज में खिलने वाला
गुलदाउदी सर्वगुणसंपन्ना………
सबसे अलग
सबसे ऊंचे कद का गंधराज है
झक्क सफेद
पंखुडियों की कई तहों में
सुंदरता समेटे हुए
रात के अंधेरे में पूरा पौधा तारों से भरा
प्रतीत होता
जगमगाता हुआ सा
चांदनी रातों में
फुलवारी में टहलना
और फूलों से बतियाना
सुखकर लगता……
जब भी कभी
मन कुछ उदास होता
गंधराज की बगल में मोढा डालकर
बैठ जाती
यूं प्रतीत होता जैसे
पूछ रहा हो हाल मेरा
छूना चाह रहा हो मेरे कंधे को
और पुचकारना हौले से
उसके अबोलेपन पर प्यार उमड आता
और खिन्नता भूलकर
मुस्कुरा देती मैं
यूं दोस्ती निभाते फूल गंधराज के
खुश रहना सिखलाते
मन में सुख का संचार करते
फूल गंधराज के……………।
No comments:
Post a Comment