चांदनी
छन छन कर आ रही
वो सामने जो दरख्त है
उसके पत्तों से
इंतजार में हूं
कि रूई के फाहों जैसे मेघ में
फिसलता फिसलता चांद
पत्तों की ओट से
बाहर कब आयेगा
आएगा ही
आना ही होगा
उसका रास्ता मेरी बालकनी से होकर
ही जाता है
आमने सामने आते ही
मुस्कुराती हूं मैं
और हंस देता है वह भी
दूधिया दांत बिखेरकर
नन्हें बालक सा
जिसकी मुस्कान हर लेती है
मन के सारे ताप
पल भर में ही
दिन भर की थकान
बेवजह के तनाव
सारे घुल जाते हैं
पल भर में ही
मुट्ठी भर चांदनी
छींटकर मेरे चारों ओर
चल देगा वो
मुडकर भी नहीं देखेगा
और मैं भींग कर शीतल एहसास में
हल्की हल्की होकर
आ जाऊंगी भीतर
पूरे इत्मिनान से
कि कल फिर आयेगा
आना ही होगा
क्योंकि रास्ता उसका
मेरी बालकनी से होकर ही जाता है……………
No comments:
Post a Comment