किताब के पन्नों में
सहेज कर रखी हुई
एक चिट्ठी मिली
तपाक से ढेर से लम्हे कूद पडे
आंखों के सामने
अनगिनत यादें लेकर
छुटके के जन्म दिन पर आई थी
यह चिट्ठी
छुटके का कद अब मेरे से ऊंचा है
पर इस प्यार भरी
चिट्ठी का कद तो
हिमालय से भी ऊंचा है
सागर से भी गहरा है इसमें समाया हुआ स्नेह
यह पीहर की चिट्ठी है
दो बातें दादी की तरफ से
चार अम्मा की तरफ से
कुछ हिदायतें दीदी की तो
कुछ मशविरे बाबा के भी
आंखें तब भी धुंधलाई थीं पढते हुए
आज भी मन भारी हुआ
ऐसा क्या होता है शब्दों में गुंथा
पिरोया हुआ
जो हू ब हू लाकर रख देता है बीते वक्त को
नजर के सामने
कितनी नरमाई होती है इनकी छुअन में
कितने असरदार होते हैं
शब्द चिट्ठियों के
शब्दों के पार भी पिरोई होती है
संवेदना और अथाह आत्मीयता
देर तक थामे बैठी रही
चिट्ठी को
कि जैसे आ गया हो आशीष भरा हाथ
सर पर
प्यार भरा स्पर्श गालों पर
आंसू की शक्ल में…………………।
No comments:
Post a Comment