फ़िर आने को है बरसात
मैं मन ही मन डरी हुई हूं
मेरी अथाह जलराशि
मेरी सन्तानों को घर से बेघर न कर दे
मैं तो मां हूं
भला अहित कैसे चाहूंगी किसी का भी
मेरा भी जन्म अन्य नदियों की तरह
ही हुआ है
नन्हें से झरने के रूप में
मैं पर्वत से उतरी हूं
जलप्रपात बन निर्भीक मचलती
रास्ते के अवरोधों को आप ही ढकेलती
राह बनाती आयी हूं
मेरा तो सर्वस्व ही जीव मात्र की प्यास
बुझाने को प्रस्तुत रहता है
खेत खलिहान
पंछी पशुधन कीट पतंग़
सभी मेरी संतान हैं
मुझे थोडा सा सहारा देकर
मेरी धारा को बांट संभाल कर
इस्तेमाल करे इंसान
तो न आप दुखी हो न मुझे दुख दे
मैं भी तो नहीं चाहती कोई कहर ढाना
मेरे आस पास रहने वालों
मेरी यही है करबद्ध प्रार्थना
अपनी हिफ़ाजत आप कर लो
मुझे किसी भी कलंक से बचा लो……।
No comments:
Post a Comment