तब बच्चे छोटे थे
हर घडी देखभाल की
जरूरत होती थी
सुबह जगाना रात को सुलाना
कौर कौर कर खाना भी खिलाना
स्कूल के लिए तैयार करना
कहानियां सुना सुना कर
बहलाना
फुसलाकर कोई काम लेना
और साटकर कलेजे से रखना
जहां भी जाती आजू बाजू समेटकर
लाती ले जाती
फुरसत नहीं मिलती थी
कुछ और भी करने की
कैसे बीता बचपन उनका
कुछ पता ही नहीं चला
मैं उन्हें पढते देखती
ढेर से नम्बर आते तो खुश होती
फिर उन्हें सपने देखते हुए
देखा
और मैं मन ही मन डरने लगी
ममता को स्वार्थ पर हावी कोई भी मां
नहीं करती
मैं ने भी नहीं होने दिया
सपने देखने की छूट दी
प्रयास करने में मदद किया
उडने की इजाजत दी
और चूजों की मां
जैसे पंख निकलते ही उडा देती है
रहने नहीं देती घोंसले में
ताकि सीख ले उडना
सीख ले आसमान में आराम से तैरना
सीख ले जीने के दस्तूर
दाना खुद से चुगना और
घोंसले बनाना
मैंने भी भेज दिया
जिसने जहां चाहा
और रह गयी अकेली
मेरे मन का दर्द
हजारों लाखों मां के
मन के दर्द से एकाकार हो गया
कोई पूछकर देखे
मां पर क्या बीतती है
जब वह कभी उनके पसंदीदा व्यंजन बनाती है
कौर गले के पार नहीं उतरते
आंखें भींग जाती हैं
कलेजा जैसे कोई मुट्ठी में लेकर मसल दे
तब लगता है जब उनके अनमने होने
या बीमार होने की खबर मिलती है
तडप कर रह जाती हूं
इसीलिये डरती थी मैं……………
और अब बदल गये उत्सव के मायने
बदल गईं वक्त बेवक्त की पाबंदियां
बदल गये खुश होने के दस्तूर
कि हर दिन त्योहार है
जब आते हैं बच्चे
हर सुबह होली हर रात दीवाली
जब साथ रहते हैं बच्चे
बसंत की आभा
सावन की हरियाली
फूलों की महक सब कुछ बसते हैं
अपने ही मन में
सब कुछ मिल जाता है अपने ही आंगन में……
जब साथ रहते हैं सब
भरा भरा घर
महका महका हर कोना
हल्के हल्के खुशनुमा दिन रात
फिर
सबकुछ बदल जाता है
एकबारगी खाली हो जाता है पूरा घर
पसर जाता है सन्नाटा
उनके जाते ही
इसीलिए डरती थी मैं…………।
No comments:
Post a Comment