मेरी जिन्दगी की किताब में
कुछ पन्ने
आपके नाम के
आपके प्यार में रंगे
भीनी भीनी खुशबू में सने
पलटकर देखूं जब भी
मुस्कुराते
कुछ कहते से लगते
मद्धिम आवाज में मेरा नाम लेकर
पास बुलाते
जब जब देखूं अक्षर अक्षर
हाथ बढाते
छूते मुझको प्यार जताते
मेरी जिन्दगी की किताब के
कई पन्ने
आपके नाम के
इन पन्नों में देखे कोई
कैसे उड्ते पंख लगाकर
पल जीवन के
इन पन्नों में देखे कोई
कैसे बन जाते हैं सुंदर
पल जीवन के
ये ही पन्ने
सच बोलूं तो
मर्म खोलते इस किताब के
मेरी जिन्दगी की किताब में
कुछ पन्ने आपके…………………
Nice
ReplyDelete