Sunday, 1 February 2015

तुमसे मिलकर जाना

बेमतलब मुस्काना
मन ही मन कुछ गाना
हर पल खोए खोए रहना
दर्पण से बतियाना

पलकें बंद रखूं या खोलूं
नजरों का टकराना
हर पल हर दिन थोडा थोडा
कुछ खोना कुछ पाना

पल भर में ही हो जाता है
अपना दिल बेगाना

तुमसे मिलकर जाना………

No comments:

Post a Comment