मौसम है कुछ कहने का
दाएं बाएं बैठ निठल्ले
गुपचुप बातें करने का
मौसम है कुछ कहने का
एक हाथ में हाथ तुम्हारा
कदम दर कदम साथ तुम्हारा
दूर कहीं तक धीरे धीरे
यूं ही चलते रहने का
मौसम है कुछ कहने का
कुहरे घोर घनेरे छाए
बादल ज्यों धरती पर आए
इन कुहरों के साए साए
बस अलमस्त विचरने का
मौसम है कुछ कहने का……………
No comments:
Post a Comment