धीरे धीरे चलकर कोई आता है
धीरे से खोलकर
कपाट मेरे दिल के
आहिस्ते कदम धरकर
समा जाता है…………………
मुग्ध मेरी पलकें
खुलती हैं धीरे धीरे
सांसों में सुगंध सी
घुलती है धीरे धीरे
थपथपा कर मेरे गालों को
चला जाता है………………
धीरे से ही छूता है
हाथों को उंगलियों से
धीरे से चूमकर पलकों को
अधरों से
मुझको मेरे मन को
चुरा ले जाता है
धीरे धीरे चलकर
आहिस्ते कदम धरकर
कोई आता है…………………॥
No comments:
Post a Comment