किसी खाली दीवार पर
ज्यों ही टांग दी जाती है
कोई तस्वीर
एक रिश्ता बन जाता है अनायास
दीवार का तस्वीर के साथ
कलेजे से लगाकर रखती है
कस कर थामे होती है
उस तस्वीर को
हवा का कोई झोंका गिरा न दे
पता है दीवार को
रिश्ता है इस तस्वीर का
घर के वाशिंदों से
प्यार का स्नेह का
मान सम्मान का आदर का
भाई बहन होंगे या कि बेटे
बेटियां
मां बाप होंगे या कि
बुजुर्गवार परिवार के
या फिर होगी कोई मूरत
नवा कर शीश जिसके आगे
भर जाता होगा विश्वास
सबके मन में
जाग जाती होगी शक्ति अंतस की
थामे रहती है दीवार
उस तस्वीर को
गिरने नहीं देती हवा के झोंके से
कोई नहीं जान पाता
उस कील से अनवरत होने वाली पीडा
को
जो चुभी होती है
दीवार के बदन पर
जिसके सहारे टंगी होती है तस्वीर
कोई नहीं महसूसता उस दर्द को
जो सहती है दीवार
महज सहेजने को प्यार सबका
महज थामने को तस्वीर प्यार
की…………।
No comments:
Post a Comment