याद होगी हर किसी को
बहुरुपिये की
गर्मियों की तपती दोपहरी
तरह तरह के रूप बनाकर
आता था वो
बच्चे डरकर भागते कभी
कभी पीछे पीछे गली मुहल्ले घूमते रहते
आंखें बंद करती हूं
तो अपने भीतर भी कई रूप दीख जाते हैं
हैं भी
हर किसी में रूप बदलने की
समय के अनुरूप ढल जाने की
अद्भुत शक्ति
सामर्थ्य…………
कभी किसी के भीतर का रचनाकार
उभरकर सामने आता है
और रचने बैठ जाता है
कुछ अनकहा
कभी किसी के भीतर का संगीतकार
गुनगुना उठता है
कुछ अनसुना सा
कभी प्रलय बनकर
बहा ले जाती है भावनाओं को
कोई लहर
जब भीतर का समंदर मचल जाता है
कभी बस
चांदनी बन छिटकती रहती है
कोमल मन की बात किसी की
बहुरूपिया हैं हम सभी
रूप बदल सकते हैं
बदलते भी हैं
सिर्फ गर्मी की दोपहरी में नहीं
हर पल हर वक्त ……
No comments:
Post a Comment