सुना है हमने
जलती हुई आग के गोले से
छिटककर जो अंश गिरा
ठंढा हुआ और माटी बना
वही माटी ममता मयी धरती है हमारी
वक्त भी घूमता रहता है
अपनी धुरी पर निरंतर
छिटकते हैं उससे भी कुछ लम्हे
बस जाते हैं
कहीं न कहीं जाकर
ऐसे ही कई लम्हे
आकर बस गये हैं मेरे दामन में
लहराकर चलती हूं
तो चमक उठते हैं सितारों की तरह
हल्के से हाथ फिरा देती हूं
तो चिहुंक उठते हैं
मानों जाग जाते हों सपनों से
तुमसे मुलाकात
एक खूबसूरत इत्तफाक
मेरे आंचल का सबसे चमकीला सितारा है दोस्त
गर्व से निहारती हूं
छूकर दुलारती हूं
बार बार महसूस कर लेती हूं
नरमाई उस लम्हे की
दूब सा कोमल मेघ सा शीतल
पवन सा चंचल
मेरे जीवन का अनमोल पल…………
बहुत खूब
ReplyDelete