रख सकते हो
पर्वत की तरह अचल
नींव दोस्ती की तब करना
भर सकते हो उसमें
लहरों की तरह स्पंदन तब
करना
नेमत है दोस्ती
इस जहान में
हर नाते रिश्तों से अलग
संबंधों से जुदा
कर सकते हो कद्र इसकी
बढकर सबसे तब करना
जरूरी नहीं नये रिश्ते
बनते ही चलें
पुराने निभा लें बडी बात है
दोस्ती दायित्व है
कोई खेल नहीं
संभल के पांव रख लें बडी बात है
डगमगायेंगे कदम भी
कहीं न कहीं
बढ के थाम सको बांहें तब
करना
राह सहज हो हरदम
ये मुमकिन ही नहीं
कांटों से सामना भी होगा
कभी आंधी कभी झंझा
कभी उलझन भी आ खडी होगी
मिलेगी धूप जमाने की निगाहों की
कर सको छांव स्नेह की उसपर
तब करना
दोस्ती शब्द है तो इसके
मायने जानो
दोस्ती धर्म है तो इसको
शाश्वत मानो
रंग जीवन में भरती है
वो दोस्ती ही है
चाह जीने की बढाती है
वो दोस्ती ही है
कोई दुनिया में हो न हो तुम्हारा
किसी के हो सको तहेदिल से
तब करना……………
Sundar rachna.
ReplyDeleteSundar rachna.
ReplyDelete