बहुत बहुत कठिन होता है
नींद भरी पलकों पर
पानी के छींटे मारकर जागना
अलसाये बदन को ढकेलकर
घर से बाहर निकलना
और
सुख भरे किसी मीठे सपने को
आधा अधूरा मन में बसाए
सुबह की सैर को जाना
लेकिन चंद पलों की मुश्किल
फिर सारा जग जैसे
इंतजार में पलकें बिछाए हो
सुबह की ताजी ठंढी हवा
गुनगुनाती सी
फूलों पत्तों को जगाती हुई जब
बदन को छूकर गुजरती है
मन प्राणों में
अजब ताजगी भर जाती है
महीन सुनहली किरणों का शनै: शनै:
आसमान से उतरना
कोमल गुलाबी कदम आहिस्ते से
नरम दूब पर रखना
कलियों का झक्क से खिल उठना
और हवा का सुग़ंधी ले उडना
सब कुछ मन को मोहने वाला होता है
कहीं किसी डाल पर पंछी बोल उठता है
तब नजर अपने आप
उधर उठ जाती है
हवा में घुली हुई मिठास
मन प्राणों को सींच कर दिन भर के लिए
ऊर्जा भर देती है
जी करता है पंख लगा उड चलूं
दूर वहां तक
जहां धरती आसमान गले लगते से दीख रहे
जहां किसी पर्वत की चोटी पर
सात घोडों का सारथी
सात रंगों की किरणों को
धरती पर बिखेरने में मगन है
जहां किसी पेड की फुनगी पर
झूला झूलती कोयल कुहू कुहू गा रही
दिशाओं में रंग और उमंग
बरसाती हुई भोर सुहानी
प्रभाती गा गाकर बुलाती है
हमें जगाती है
चलो उपवन में घूम आएं
कर आएं कुछ देर
सुबह की सैर……………।
No comments:
Post a Comment