जादुई गलीचे की कहानी
सब को याद होगी
मुझे भी है
परियों के पास होती थी
किरणों के महीन रेशों से बुनी
झिलमिल रंगों वाली
उडकर जहां चाहे जा सकती थी परियां
दिल से कहती हूं
एकदम सच्ची बात
वो पल जो तुम्हारे सान्निध्य में गुजरते हैं
परियों की जादुई उडान जैसे ही
लगते हैं मुझे
एकदम से हल्का फुल्का होकर
मन उडता रहता है
जैसे थोडे से बादल में छुपा हुआ चांद
कभी झांकता है
कभी छुप जाता है
लेकिन शीतल सुनहरी किरणें उसको
घेरे रहती हैं बाहु पाश में
एक सम्मोहन सा घेरे रहता है
मुझे भी
छलकती रहती है खुशी हाव भाव से
छुपाए नहीं छुपती
झांकता रहता है अंतस का आह्लाद
रह रह कर
करते रहते हैं हम जादुई गलीचे पर
आसमान की सैर
अनवरत……………………
No comments:
Post a Comment