किससे कहूं ये बात
कि मन मेरे वश में नहीं
खुला खुला अंबर देखे तो
अजब विकल हो जाए
कई कई पहरे तोड बावरा
जाने किधर उड जाए
किसे कहूं हालात
कि मन मेरे वश में नहीं
खिली अधखिली कलियां मेरी
बहुत बडी कमजोरी हैं
खुशबू चाहे कहीं से आये
खींचे मन की डोरी हैं
बहक उठें जज्बात
कि मन मेरे वश में नहीं
कि मन मेरे वश में नहीं…
बादल बिजली रिमझिम बूंदें
सब मुझको बहकाते हैं
थाम के रक्खूं जितना दिल को
उतना ये भरमाते हैं
पूनम की रजनी हो चाहे
हो अंधियारी रात
ये मन मेरे वश में नहीं
कि मन मेरे वश में नहीं……
No comments:
Post a Comment