Wednesday, 3 September 2014

रिश्ते

ये नाते रिश्ते तो बस
निभाने के लिये होते हैं
अगर कुछ है
जो कायम रह सकते हैं
रह्ते हैं और
रखे जा सकते हैं
तो वे यही नाते रिश्ते हैं
दिल से दिल के

खूबसूरत महकते
प्यार से लबरेज
बडे छोटे हमउम्र
सबसे स्नेह का रिश्ता
पशु पंछी तितली
सब जीवों से प्रेम का रिश्ता
धूप पानी हवा से
अपनापे का एहसास
दीवार झरोखे सबसे
एक लगाव
जैसे चारों ओर से
घिरे बंधे बंधे हैं हम
प्यार की डोर से
रिश्तों की धूप छांव
दुलारती रहती है हमें
तभी तो गुजार लेते हैं हम
इतनी लम्बी जिन्दगी आराम से……………


No comments:

Post a Comment