ये नाते रिश्ते तो बस
निभाने के लिये होते हैं
अगर कुछ है
जो कायम रह सकते हैं
रह्ते हैं और
रखे जा सकते हैं
तो वे यही नाते रिश्ते हैं
दिल से दिल के …
खूबसूरत महकते
प्यार से लबरेज
बडे छोटे हमउम्र
सबसे स्नेह का रिश्ता
पशु पंछी तितली
सब जीवों से प्रेम का रिश्ता
धूप पानी हवा से
अपनापे का एहसास
दीवार झरोखे सबसे
एक लगाव
जैसे चारों ओर से
घिरे बंधे बंधे हैं हम
प्यार की डोर से
रिश्तों की धूप छांव
दुलारती रहती है हमें
तभी तो गुजार लेते हैं हम
इतनी लम्बी जिन्दगी आराम से……………।
No comments:
Post a Comment