उग आए कुछ अक्षर
कहीं भीतर
कब बुन गए थे
कुछ याद नहीं
कब धूप मिली
कब बरखा
कुछ पता नहीं
कुछ स्वर ढूँढूँ,
कुछ वर्ण नए
कि सजा सकूँ
और रच जाए कोई
कविता.....
जिसमें मन अपना
मैं पिरोके तुमको
सुना सकूँ ......
No comments:
Post a Comment