कौन हैं ये
मेरे साथ साथ रहते हैं
भीड में रहूं या अकेली
हाथ थामकर चलते हैं
कैसी भी हो डगर
कोई भी हो सफर
आओ इनसे मुलाकात करवाऊं
इनकी बाबत कुछ तुम्हें भी बताऊं
यह मेरे बचपन का साथी है
जब भी चाहता है मन
बच्चों जैसे फुदकना
किलकारियां भरना
मेरे साथ रहता है
खेतों में गलियों में
धूल भरी पगडंडियों पर
हाथ थामे चलता है
यह मेरे उमंगों का साथी है
जब भी चाहता है मन
उडानें भरना
ऊंचे और ऊंचे ,
छू लेना आसमान
जाना क्षितिज के पार
करना चांद सितारों से बातें
यह हौसला बढाता है
मेरे साथ साथ रहता है
यह मेरे अरमानों का
चुलबुल मनचला साथी है
लेता रहता है वादे मुझसे
हर दिन ,हर पल
नया कोई…
कभी अहले सुबह जगाने का
कभी रात लोरियां गाने का
बारिश की बूंदें हों
या इन्द्रधनुष का रंगीन नजारा
साथ साथ रहता है
यह जो मेरे अंतर्मन में उठते
हिलोरों को पढता है
किसी ने सिखाया मुझको
प्रभाती के मधुर बोल
किसी ने संझा गाकर सुनाया है
कोई भाता है मन को मेरे
किसी ने सही राह दिखलाया है
किसी से सीखा मैंने
स्नेह प्रेम की भाषा
और किसी ने दिया मुझे
हर पल जीने की अभिलाषा
ये तन्हाईयों के साथी हैं
कभी मायूस नहीं होने देते
कभी थपक देते हैं गालों को
कभी बालों में उंगलियां फिरा देते हैं…
इतनी बडी दुनिया में
मैं कभी अकेली नहीं होती
ये सारे के सारे मेरे बेहद अपने हैं
कह दूं कि कौन हैं –
ये--मेरे सात रंग के सपने हैं॥
No comments:
Post a Comment