बीच बाग में खेल रहे हैं
नन्हे मुन्ने बच्चे साथ
कभी दौड्कर छूते,हंसते
कभी पकड लेते हैं हाथ
रंग बिरंगे फूल हैं जिनपर
कई
तितली बैठी एक साथ
सोच
रहे सब, इन फूलों से
तितली
क्या करती है बात
गुनगुन करता रहता भौंरा
कली तो बस मुस्काती है
उसके कानों में क्या कहकर
तितली झट उड जाती है
कौन
शब्द और कौन सी भाषा
किसने इन्हें बताया है
खुश रहने की अच्छी आदत
किसने इन्हें सिखाया है
नानी ने समझाया बच्चों
प्रेम की भाषा सबसे मीठी
तितली भौरे चिडिया कलियां
सबने तुम बच्चों से सीखी…।
No comments:
Post a Comment